scorecardresearch
 

बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे होने पर आज हिमाचल जाएंगे मोदी, धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग पर रोक

ह‍िमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के उनके 11 मंत्रियों ने पिछले वर्ष 27 दिसंबर को हुए समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्य का दौरा करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo:PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo:PTI)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर राज्य का दौरा करेंगे. वह वहां पर सरकार की उपलब्धियों पर एक दस्तावेज जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कांगड़ा जिले के धर्मशाला शहर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सरकारी योजनाओं से ज‍िन लोगों को लाभ म‍िला, उनसे भी पीएम मोदी चर्चा करेंगे. 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के उनके 11 मंत्रियों ने पिछले वर्ष 27 दिसंबर को हुए समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. इनमें से आधे मंत्रियों ने पहली बार शपथ ली थी. समारोह में मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए थे. भाजपा ने यहां 68 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

धर्मशाला में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर प‍िछले 15 द‍िनों से काम चल रहा है. वहीं मोदी के धर्मशाला दौरे को लेकर कांगड़ा व धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और कांगड़ा के सभी विधायकों के साथ बैठ कर चर्चा की थी और कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाई थी. राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हजारों लाभार्थी हिस्सा लें.  इसके ल‍िए राज्य सरकार की उपलब्धियों को द‍िखाने के ल‍िए एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है.

उधर, ह‍िमाचल प्रदेश में भी प्रधानमंत्री के दौरों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारि‍यों में ब‍िजी हैं. उन्होंने 22 द‍िसंबर को कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयार‍ियों का जायजा ल‍िया और प्रशासन को चाक-चौबंद रहने को कहा. सीएम ऑफ‍िस के ट्वव‍िटर हैंडल पर उन्होंने तैयार‍ियों से संबंध‍ित ट्वीट भी क‍िए. वहीं, बुधवार से वे सरकारी योजनाओं के ट्वीट भी जोरदार तरीके से कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement