प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के इंटरनेशनल दशहरा उत्सव में शामिल होने पहुंचे. यहां पीएम भगवान रघुनाथजी का आशीर्वाद लिया. उनकी रथयात्रा में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया- हमारी असली विरासत हमारी संस्कृति और लोकजीवन है, जो हजारों वर्षों से हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते आ रहे हैं. हम दुनिया में कहीं भी रहें, इसकी पहचान हमें हमारी ये विरासत ही कराती है.
उन्होंने ट्वीट किया- राष्ट्रीय एकता हो या फिर नागरिक कर्तव्य बोध, इसमें भी हमारी ये सांस्कृतिक विरासत कड़ी का काम करती है. यही वो मजबूत कड़ी है, जो देश को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भी भारत से जोड़ती है. आज दुनिया में जिस तरह से भारत के सामाजिक जीवन को जानने-समझने की ललक दिख रही है, उससे हमारे टूरिज्म को हैरिटेज टूरिज्म के रूप में बहुत विस्तार मिल सकता है.
पीएम ने कहा कि बीते सालों में कुल्लू दशहरे का बहुत विस्तार हुआ है, लेकिन अभी भी इसमें बहुत संभावनाएं हैं. सुविधाओं का कैसे अधिक से अधिक विस्तार हो सके, इस पर निरंतर काम करते रहना है. हिमाचल की देवनीति में हमारी राजनीति के लिए भी बहुत बड़ी सीख है. देवनीति में कैसे सबके प्रयास से, सबको जोड़ते हुए, गांव-समाज की बेहतरी के लिए काम किया जाता है, वो विकसित भारत के निर्माण के लिए भी बड़ी प्रेरणा है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि समय के साथ कुल्लू सहित पूरा हिमाचल प्रदेश बदला है, लेकिन मुझे संतोष है कि यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को और अधिक सशक्त किया है. हिमाचल, उत्सवों, पर्वों, त्योहारों का प्रदेश है. इन उत्सवों की एक और विशेषता है कि ये देव और लोक का अद्भुत संगम होते हैं. इनमें आस्था भी होती है और गीत-संगीत-नृत्य-व्यापार जैसे लोकजीवन के पहलू भी रहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा- ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐतिहासिक कुल्लू दशहरे का हिस्सा बनने का अवसर मिला.
पीएम मोदी ने बिलासपुर में AIIMS का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू पहुंचने से पहले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बुधवार को एम्स का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश को 3650 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी. इसके बाद पीएम ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में जनसभा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की धरती है. मैंने हिमाचल की रोटी खाई है, इसलिए मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है.
पीएम मोदी ने बिलासपुर से देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन 'पंच प्राणों' का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा. पीएम ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है.