scorecardresearch
 

इंश्योरेंस के नाम पर शख्स से साढ़े चार करोड़ की ठगी, नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर लुटेरे

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक शख्स से साढ़े चार करोड़ की ठगी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. हिमाचल पुलिस ने नोएडा से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने शख्स को इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगाया था. ये सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रहने वाले एक व्यक्ति से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस की साइबर टीम ने दिल्ली से सटे नोएडा में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अलग-अलग माध्यमों से साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी उन्होंने की है. 

Advertisement

पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद की है. अब इस बात की पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और किन-किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.  

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौहल गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने भुंतर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर साइबर फ्रॉड हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने जांच में पाया कि साइबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को अलग-अलग नंबरों से फोन करके अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करवाने के लिए फर्जी काल आते थे. साइबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता से कुल 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई.  इस मामले की व्यापक जांच के लिए भुंतर पुलिस और कुल्लू साइबर सेल ने एक संयुक्त टीम का गठन किया.

Advertisement

तकनीकी जांच में पाया गया कि घटनाक्रम के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर जांच को आगे बढ़ाया.

टीम ने नोएडा सेक्टर -1 और वैशाली में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो फर्जी कॉल सेंटरों का भांडा फोड़ किया और जिस नंबर से शिकायतकर्ता को फर्जी फोन  आते थे उसके साथ अन्य प्रकार के गैजेट्स को बरामद किया.

इस घटना की जानकारी देते हुए कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में 3 आरोपी गोविन्द कुमार पाण्डेय, नीतीश कुमार और पंकज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. तीन ही आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों और फर्जी कॉल सेंटर से एक कंप्यूटर, दो प्रिंटर, एक पेन ड्राइव, सात लैपटॉप, 26  मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 3 वोटर कार्ड, 3 पैन कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 20 मोबाइल चार्जर, 9 चेकबुक, 5 पासबुक, 2 स्वैपिंग मशीन, 3 वाई फाई राउटर और 10 फर्म बोर्ड भी बरामद किए गए हैं.


 

Advertisement
Advertisement