हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिरमौर जिले में एक बस खाई में गिरने से उसमें बैठे 7 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
यह हादसा सिरमौर जिले में शिमला से करीब 70 किलोमीटर दूर सोलन-राजगढ़ में नईनेती के निकट हुआ. जहां एक निजी बस गहरी खाई जा गिरी. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि यह बस मानव से राजगढ़ की ओर जा रहा था और उसी समय खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.