पांच राज्य में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचे हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे.
शिमला पहुंचने से पहले मंगलवार देर रात राहुल, प्रियंका और उनके बच्चों ने सोलन के तरनतारन ढाबे पर करीब आधे घंटे तक वक्त बिताया. यहां उन्होंने मैगी खाई और कॉफी पी.
राहुल का ये दौरा पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है. दरअसल, प्रियंका वाड्रा शिमला के छराबरा इलाके में अपना घर भी बनवा रही हैं. दोनों चंडीगढ़ होते हुए यहां पहुंचे.
Congress President Rahul Gandhi along with sister Ms Priyanka Gandhi Vadra reaches Shimla ... pic.twitter.com/iUxhtLgT6l
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 18, 2018
राहुल गांधी को ढाबे पर देख स्थानीय लोगों ने उनके साथ जमकर फोटो खिंचवाईं और सेल्फियां लीं. गौरतलब है कि राहुल गांधी विधानसभा चुनावों से पहले ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे.
जेटली ही नहीं, शाह को भी नहीं पसंद खजाने पर पहरा
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा इससे पहले भी कई बार यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ इस जगह आ चुकी हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब प्रियंका और राहुल गांधी यहां इस मकान को देखने आए हैं.