योगगुरु रामदेव के संस्थान पतंजलि योगपीठ को हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में साधुपुल में 93 बीघा जमीन मामले में बड़ी राहत मिली है.
इस फैसले को कांग्रेस की पिछली सरकार ने रद्द कर दिया था, लेकिन एक बार फिर बीजेपी सरकार ने जमीन रामदेव को देने का फैसला किया है. रामदेव की ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ को ये जमीन 1 रुपये लीज मनी के हिसाब से दी गई है.
पतंजलि योगपीठ को ये जमीन के लिए एकमुश्त दो करोड़ 21 लाख रुपए देने होंगे. कांग्रेस की पिछली सरकार ने ये जमीन को 27 करोड़ रुपये में एकमुश्त लीज पर देने कोकहा था, लेकिन अब सिर्फ दो करोड़ रुपये ही देने होंगे.
इससे पहले भी राज्य में रही भारतीय जनता पार्टी की प्रेम कुमार धूमल सरकार ने 1 रुपये लीज मनी पर पतंजलि योगपीठ को जमीन दी थी. लेकिन उसके बाद वीरभद्र सरकार ने उसे निरस्त कर दिया था.
साधुपुल में मौजूद इस 96 बीघा जमीन पर पतंजलि योगपीठ की तरफ से हर्बल गार्डन, फल विधायन संयंत्र, आर्युवेदिक दवाई की निर्माण इकाई स्थापित करने का प्लान है.