scorecardresearch
 

हरियाणा हिमाचल और पंजाब में बढ़े कोरोना के मामले, एक करोड़ मुफ्त मास्क बांटेगी हरियाणा सरकार

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 44,059 नए केस सामने आए हैं. देश के कुल केसों की संख्या 91 लाख के पार जा चुकी है जिनमें से 85 लाख से ऊपर लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक 1,33,738 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,43,486 है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • एक गांव में एक शख्स को छोड़ बाकी सभी संक्रमित
  • कोरोना वायरस केसों का बढ़ना चिंता की बात

सर्दियों की दस्तक और त्योहारी सीजन की वजह से देश के कई क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू हो रहा है. अब ऐसे राज्यों में भी कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ रही है जहां अभी तक हालात कमोवेश काबू में रहे. हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्य में भी कोरोना केसों का बढ़ना चिंता की बात है.  

Advertisement

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 44,059 नए केस सामने आए हैं. देश के कुल केसों की संख्या 91 लाख के पार जा चुकी है जिनमें से 85 लाख से ऊपर लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक 1,33,738 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,43,486 है. 

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में संक्रमण की स्थिति के अध्ययन के लिए केंद्र ने इन राज्यों में रविवार को उच्च स्तरीय टीमें भेजने का फैसला किया. इन टीमों में विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. ये टीमें ज्यादा संक्रमण केसों वाले जिलों में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति पर पर काबू पाने में मदद करेगी.  

देखें आजतक LIVE TV

हिमाचल के गांव में एक शख्स को छोड़ बाकी सभी संक्रमित 
हैरानी की बात है कि हिमाचल प्रदेश के काफी ऊंचाई वाले इलाकों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में केस बढ़ने के बाद अप्रैल 2021 तक पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यहां धारा 144 लागू कर दी गई है और चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है.

Advertisement

लाहौल स्पीति जिले की जनसंख्या सिर्फ 20,000 है लेकिन यहां 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इस जिले में 939 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 417 एक्टिव है. जिले के थोलंग गांव के कुल 43 निवासियों में से 42 लोग संक्रमित हैं. लाहौल स्पीति को कुल्लू से जोड़ने वाली अटल टनल का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को किया गया, उसके बाद घाटी में केस बढ़ने की रिपोर्ट आईं. 

ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 50 फ़ीसदी की रफ्तार से मरीज बढ़ रहे हैं. ये रफ्तार शिमला में 17.2, मंडी में 14.4 और किन्नौर में 13.5 फीसदी है. हिमाचल प्रदेश में मृत्यु दर 1.2 फ़ीसदी से बढ़कर 1.6 फ़ीसदी तक पहुंच गई है. पिछले हफ्ते के दौरान राज्य में 90 संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है.  

राज्य सरकार कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा सकती है. इसके अलावा मास्क ना पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की राशि भी तीन गुना तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है. राज्य सरकार ने अब हिम सुरक्षा अभियान के तहत 8000 टीमें गठित की हैं. हर टीम में दो-दो सदस्य होंगे और यह लोगों के घर घर जाकर कोरोना वायरस टेस्ट करेंगे. यह अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर 2020 तक चलेगा. 

Advertisement

एक करोड़ मास्क मुफ्त बांटेगी हरियाणा सरकार 
हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस को लेकर हालात काबू में रहे हैं. राज्य में रविवार को कोरोना के 2,279 नए केस सामने आए, जबकि 25 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. गुरुग्राम में सबसे अधिक 649 व फरीदाबाद में 598 नए केस सामने आए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.63 फ़ीसदी है. डेढ़ सप्ताह पहले यह 90 फीसदी से ऊपर था. रविवार को कोविड-19 के 235 मरीज रिकवर होकर घर लौटे. 

राज्य में मृत्यु दर 1.01% है. कोरोना से अब तक राज्य में कुल 2,188 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त हरियाणा में  20,344 केस एक्टिव हैं. 4,688 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वास्थ्य विभाग को एक करोड़ मास्क तैयार करने को कहा है, जो लोगों में निशुल्क बांटे जाएंगे. 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए दो ही रास्ते हैं या तो लॉकडाउन या फिर सख्ती. क्योंकि लॉकडाउन से नुकसान ज्यादा होते हैं इसलिए सरकार ने फिलहाल सख्ती बरतने का फैसला किया है. 

पंजाब में तीन हफ्ते में 60% बढ़े कोरोना केस 
पिछले तीन हफ्तों के दौरान पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण केसों में 60 फ़ीसदी उछाल आया है. इससे पहले सितंबर में भी राज्य ने केसों में उछाल देखा था. राज्य में अब तक कुल 1,45,667 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,595 मौतें हुई हैं. 

Advertisement

पंजाब का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने की तैयारियों में जुटा हुआ है. पंजाब में हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. राज्य के अंदर 3,049 हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र खोलने का प्रस्ताव है जिसमें से 2,040 केंद्र खोले जा चुके हैं और 800 आने वाले दो महीनों में खोलने का प्रस्ताव है. 

पंजाब में 24 घंटे में संक्रमण से 19 लोग दम तोड़ चुके हैं. राज्य में 710 नए केस सामने आए हैं. राज्य के मुक्तसर जिला में संक्रमण से हालात ज्यादा खराब है. जिला जेल को अब कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा है यहां पर कैदियों और स्टाफ समेत 428 लोग हैं.  

पंजाब में कोरोना वायरस के 6724 एक्टिव केस हैं जिनमें से 136 संक्रमितों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इनमें से 13 लोगों की हालत नाजुक बताई गई है. 

चंडीगढ़ में भी कोरोना केस बढ़े 
उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह यूनियन टेरेटरी चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस संक्रमण केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़ में 80 लोग संक्रमित पाए गए. अब तक यहां 16,671 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 260 लोगों की जान जा चुकी है. 

Advertisement

चंडीगढ़ प्रशासन ने मास्क ने पहने वाले लोगों पर सख्ती बरतने का फैसला किया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement