scorecardresearch
 

हिमाचल: किन्नौर में खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

पुलिस के अनुसार जिला किन्नौर के सांगला छितुकुल संपर्क सड़क मार्ग पर खरोगला नामक स्थान पर एक बलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 4 युवकों की मौत और 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में 4 लोगों की मौत
  • खाई में गिरी कार
  • दुर्घटना में 3 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार जिला किन्नौर के सांगला छितुकुल संपर्क सड़क मार्ग पर खरोगला नामक स्थान पर एक बलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 4 युवकों की मौत और 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर रेफर किया गया है. 

इस हादसे में तीन युवाओं की मौके पर मौत हुई जो सांगला गांव के थे जबकि एक युवक को सांगला चिकित्सालय में मृत घोषित किया गया जो बोनिंग सारिंग का रहने वाला था. अन्य घायल हुए 3 युवक भी सांगला गांव के बताए जा रहे हैं.

ये लोग बोलेरो में सवार होकर रक्षम से सांगला की ओर आ रहे थे तभी खरोगला नामक स्थान पर गाड़ी गहरे नाले में गिर गई. तीन गंभीर रूप से घायल युवकों को सीएचसी सांगला में प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर रेफर कर दिया गया है. 

Advertisement

 प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को  10 -10 हजार रुपये और घायलों को 5- 5 हजार रुपये की फौरी सहायता राशि दी गई है.  पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement