scorecardresearch
 

Himachal Pradesh: डिनर कर रहा था परिवार, तभी घर पर आ गिरा Rocket

लकी कुमार अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था. तभी उसके घर पर रॉकेट आ गिरा. तेज धमाके के साथ रोशनी भी हुई. सभी घर से निकलकर बाहर की ओर भागे. देखा तो रॉकेट का खोल गली में पड़ा था. घर का स्लैब क्षतिग्रस्त था. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सेना को सूचित किया गया है.

Advertisement
X
मौके पर मिला रॉकेट का खोल.
मौके पर मिला रॉकेट का खोल.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra) के गांव में रॉकेट लांचर आ गिरा. तेज धमाका सुन लोगों के जान हलक में अटक गई. वे अपने घरों से भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉकेट के अवशेषों को कब्जे में  लेकर जांच  शुरू कर दी है. गनीमत यह रही की धमाके की चपेट में कोई इंसान नहीं आया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, इसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घटना शनिवार रात की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 8.15 बजे कांगड़ा जिले के अंसोली गांव के रिहायशी मकान पर रॉकेट आ गिरा. तेज धमाके की आवाज सुन इलाके के सभी लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे.

देखें वीडियो:-

लोगों को शुरुआत में समझ ही नहीं आया कि इतनी तेज आवाज कहां से आई है. पहले लगा कि कहीं पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. लेकिन जब नजर क्षतिग्रस्त हुए घर के स्लैब पर गई तो सभी के होश उड़ गए. स्लैब से टकराकर रॉकेट लांचर गली में जा गिरा था. उसके अवशेष वहां पड़े हुए थे.

पुलिस और सेना को दी गई सूचना

गांववालों ने रॉकेट लांचर से हुए हमले की सूचना तुरंत ही कांगड़ा और गग्गल थाना पुलिस को दी. दोनों की थानों के प्रभारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने रॉकेट के अवशेषों को अपने कब्जे में लिया और लोगों के पूछताछ की. पुलिस ने इसकी सूचना नजदीकी सेना की यूनिट को भी दी है. 

Advertisement

देखें वीडियो:-

हम तो डिनर कर रहे थे

गांव के रहने वाले लकी कुमार के घर पर रॉकेट लांचर गिरा है. उन्होंने बताया ''पूरा परिवार डिनर कर रहा था. तभी तेज धमाका हुआ और रोशनी भी हुई. आवाज सुन कर हम सब घर से बाहर की ओर दौड़े. बाहर देखा तो घर का स्लैब क्षतिग्रस्त था और एक रॉकेट का खोल गली में पड़ा हुआ था. 

नहीं आई किसी को चोट

गनीमत रही कि इस धमाके में किसी को चोट नहीं आई है. जिस घर पर रॉकेट गिरा वे लोग भी सकुशल हैं. हालांकि, मकान को नुकसान हुआ है.

(रिपोर्ट-अशोक रैना)
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement