scorecardresearch
 

नाबालिग बच्ची से रेप के जुर्म में संत को उम्रकैद

हिमाचल प्रदेश के उना जिले में एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में एक तथाकथित संत को मौत तक उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. संत ने नौ साल की उस अनाथ लड़की से रेप किया था जिसकी देखभाल करना उसकी जिम्मेदारी थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हिमाचल प्रदेश के उना जिले में एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में एक तथाकथित संत को मौत तक उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. संत ने नौ साल की उस अनाथ लड़की से रेप किया था जिसकी देखभाल करना उसकी जिम्मेदारी थी.

Advertisement

जिला अटॉर्नी एन. सी. घई ने कहा कि उना के विशेष न्यायाधीश सी. एल. कोचर ने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले प्रेम बहादुर (34) को दोषी करार दिया. बहादुर को हिमाचल प्रदेश के उना जिले के हरोली तहसील में नौ साल की एक अनाथ बच्ची से रेप का दोषी पाया गया.

घई ने बताया कि पोक्सो कानून, आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत बहादुर को कसूरवार करार दिया गया. उस पर 15,000 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement