हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार को एक निजी मिनी बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. संग्रह क्षेत्र में हरिपुरधर के पास हुए इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए, यह जगह राज्य के दूर-दराज के इलाकों में से एक है. यहां से जिला मुख्यालय नहान तकरीबन 95 किलोमीटर की दूरी पर है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने बताया, ‘बस रातवा गांव से सोलन जिले के बद्दी जा रही थी.’ साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हादसे के शिकार ज्यादातर लोग स्थानीय हैं.
अधिकारियों ने कहा कि कुछ यात्रियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, इसलिए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
- इनपुट IANS से