scorecardresearch
 

हिमाचल के शिमला में भीषण सड़क हादसा, गहरे खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगरीय इलाके में आनंदपुर-मेहली मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
हिमाचल के शिमला में भीषण सड़क हादसा
हिमाचल के शिमला में भीषण सड़क हादसा

हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगरीय इलाके में आनंदपुर-मेहली मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार खाई में गिर गई. जिससे महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी. 

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शिमला के उपनगरीय इलाके में आनंदपुर-मेहली मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुई.

यह भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक नारे और हमलों के बाद HRTC बसों के पंजाब में रातभर रुकने पर रोक, हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला

वाहन के खाई में गिरने के चलते चारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल पहुंच गई. जिसके बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

मृतकों की पहचान जय सिंह नेगी (40), मुकुल (10), रूपा (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति के रूप में हुई है. ये सभी शिमला के रहने वाले थे. सभी अपनी कार से किसी काम के लिए निकले थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिमला: गाड़ी खड़ी कर घर जा रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, गर्दन से पकड़कर झाड़ियों में ले गया, फिर...

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार देर रात शिमला में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार खाई में गिर गई. जिससे चार लोगों की मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement