हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लालपानी बायपास क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का खौफ देखने को मिला. रविवार रात करीब 11 बजे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक ने साहस दिखाते हुए खुद को बचा लिया, लेकिन इस घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं.
लालपानी निवासी मनोज शर्मा अपनी गाड़ी पार्क कर घर की तरफ जा रहे थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला कर दिया. मनोज ने तुरंत तेंदुए की गर्दन को पकड़ लिया और खुद को बचाने की कोशिश की. तेंदुआ कुछ दूरी तक उन्हें घसीटता रहा, लेकिन मनोज ने हार नहीं मानी. इस दौरान दोनों झाड़ियों में गिर गए और तेंदुआ डरकर भाग गया.
तेंदुए ने युवक पर किया हमला
इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि वो पहले भी इस बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
स्थानीय लोग नाराज, वन विभाग पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेंदुआ पहले भी इस क्षेत्र में देखा गया है और यहां हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. डाउनडेल इलाके में तो एक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था. अब लोगों की मांग है कि झाड़ियों को काटा जाए और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए. वन विभाग ने कहा कि उनके पास फिलहाल पिंजरा उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे.