scorecardresearch
 

शिमला के तीन पुलिस वालों को महंगा पड़ा मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाना, हुए लाइन हाजिर!

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला मजदूरों को इकट्ठा कर ना केवल उनको मुर्गा बनाए हुए है बल्कि उनको धमका भी रहा है. उन मजदूरों के अलावा उस वीडियो बनाने वाले पर भी पुलिस का गुस्सा फूटा है. पुलिस वाला उसे भी धमकाता हुआ देखा गया है.

Advertisement
X
 मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाना पड़ा महंगा
मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाना पड़ा महंगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाना पड़ा महंगा
  • पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया
  • सवालोें के घेरे में शिमला पुलिस

बीते कुछ दिनों से शिमला पुलिस का विवादों संग मजबूत नाता देखने को मिल रहा है. वजह कोई भी क्यों ना हो, शिमला पुलिस लगातार सवालों के घेरे में आ रही है और उन पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. महिला हेड कॉन्स्टेबल संग छेड़छाड़ वाला मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाना महंगा पड़ गया है. सोमवार की एक घटना ने फिर शिमला पुलिस को मुश्किल में डाल दिया है.

Advertisement

मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाना पड़ा महंगा

दरअसल शिमला के टिंबर हाउस इलाके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तीन पुलिस वालों को 11 मजदूरों को धमकाते और अमानवीय तरीके से मुर्गा बनाते देखा था. उस व्यक्ति ने पूरी घटना को अपने फोन में कैद किया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते मुर्गा बनाने वाला वीडियो वायरल हुआ और शिमला पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने लगे.

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला मजदूरों को इकट्ठा कर ना केवल उनको मुर्गा बनाए हुए है बल्कि उनको धमका भी रहा है. उन मजदूरों के अलावा उस वीडियो बनाने वाले पर भी पुलिस का गुस्सा फूटा है. पुलिस वाला उसे भी धमकाता हुआ देखा गया है.

क्या है पूरा मामला?

जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति ने छोटा शिमला के पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. कहा गया था कि उसके बेटे का मोबाइल फोन चोरी हो गया है. उसे अपने ही साथ काम करने वाले मजदूरों पर शक था लेकिन मजदूरों की तलाशी के बाद भी चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ.

Advertisement

अब जब यह मामला शिमला के पुलिस प्रमुख मोहित चावला के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया उसके बाद इस घटना की जांच शिमला के डीएसपी को सौंपी दी गई. जानकारी के लिए बता दें कि जिन मजदूरों संग पुलिस ने ये अमानवीय बर्ताव किया है, वो सभी नेपाल मूल के हैं. उनके साथ एक 16 साल का लड़का भी है.

क्लिक करें- गाजियाबाद में शराब पीने के बाद कहासुनी, शख्स की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

कुछ दिन पहले एक महिला हेड कॉन्स्टेबल ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे. एक हफ्ते के भीतर ही शिमला पुलिस को कटघरे में खड़ा करने वाला यह दूसरा मामला है. ऐसे में पुलिस की छवि तो धूमिल हुई ही है, लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. 

Advertisement
Advertisement