कोरोना नियमों में ढील मिलते ही दिल्ली-एनसीआर के सैलानी शिमला समेत पहाड़ों की ओर उमड़ पड़े हैं. यूं तो मौसम बारिश का है, और पहाड़ों में कई स्थानों पर जमीन धंसने की चेतावनी दी गई है, लेकिन महीनों तक कोरोना बंदिशों में रहने के बाद दिल्ली के लोग मानने वाले कहां थे.
शनिवार रविवार को दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग शिमला के लिए निकले. दरअसल हिमाचल की वादियों में घूमने के लिए सैलानियों को अब RT-PCR टेस्ट नहीं कराना होगा. राज्य सरकार ने धारा 144 भी हटा ली है और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दे दी गई है. राज्य में दुकानें भी दिन में खोल दी गई हैं. हालांकि दूसरे कोरोना गाइडलाइंस राज्य में अभी भी बरकरार हैं.
इसके साथ ही बड़ी संख्या में दिल्ली के लोग शिमला के लिए निकल पड़े. इतने लोगों के एक साथ आने से हिमाचल प्रदेश के परवाणू में लंबा जाम लग गया है. इस स्थान पर पुलिसकर्मी सैलानियों का कोविड ई-पास चेक कर रहे हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्रोत पर्यटन है. पिछले कुछ दिनों से पर्यटन बंद होने से काफी नुकसान हुआ था. अब बाजारों के खुलने से लोगों को उम्मीद बंधी है, लेकिन स्थानीय लोगों को डर है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से कहीं राज्य में फिर से संक्रमण का खतरा न बढ़ जाए.