हिमाचल प्रदेश के रामपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक निजी बस के मछादा खड्ड में गिरने से दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि बस में कुल 32 लोग सवार थे. हादसे के वक्त बस जेओरी से शिमला जा रही थी. घायलों को रामपुर के सदर अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को आईजीएमसी भेजा गया है.
मृतकों की पहचान निर्मंद की रहने वाली सीमा देवी (50), अमित शर्मा (23), कुमारसैन के रहने वाले प्रेम राज (49), हिमेश कपूर (40), वेद प्रकाश (29) और बिहार के छपरा निवासी पंकज (25) के रूप में हुई है.
जिला प्रशासन ने मृतकों के निकट परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रूपये और घायलों को पांच-पांच हजार रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से प्रभावित की हर संभव मदद करने को कहा है.
- इनपुट भाषा