scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 25 घायल

हिमाचल प्रदेश के रामपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक निजी बस के मछादा खड्ड में गिरने से दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हिमाचल प्रदेश के रामपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक निजी बस के मछादा खड्ड में गिरने से दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बस में कुल 32 लोग सवार थे. हादसे के वक्त बस जेओरी से शिमला जा रही थी. घायलों को रामपुर के सदर अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को आईजीएमसी भेजा गया है.

मृतकों की पहचान निर्मंद की रहने वाली सीमा देवी (50), अमित शर्मा (23), कुमारसैन के रहने वाले प्रेम राज (49), हिमेश कपूर (40), वेद प्रकाश (29) और बिहार के छपरा निवासी पंकज (25) के रूप में हुई है.

जिला प्रशासन ने मृतकों के निकट परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रूपये और घायलों को पांच-पांच हजार रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से प्रभावित की हर संभव मदद करने को कहा है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement