scorecardresearch
 

हिमाचल के कुल्लू में कैसे गई 6 लोगों की जान, चश्मदीदों ने किया बयां, आखों के सामने...

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. दरअसल भूस्खलन और तेज तूफान के कारण एक विशाल पेड़ उखड़कर सड़क पर खड़े कई वाहनों पर गिर गया. चश्मदीदों के मुताबिक गुरुद्वारे के सामने पहाड़ पर खड़ा एक विशाल पेड़ भूस्खलन और आंधी की वजह से अचानक गिर गया जिससे कई लोग गाड़ियों समेत उसके नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार को मणिकरण साहिब गुरुद्वारे के पास एक बड़े हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब भूस्खलन और तेज तूफान के कारण एक विशाल पेड़ उखड़कर सड़क पर खड़े कई वाहनों पर गिर गया.

Advertisement

पेड़ गिरने से मची अफरा-तफरी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुद्वारे के सामने पहाड़ पर खड़ा एक विशाल पेड़ भूस्खलन और आंधी की वजह से अचानक गिर पड़ा. यह पेड़ सड़क किनारे खड़े वाहनों और कुछ रेहड़ियों पर गिरा, जिससे मौके पर ही छह लोगों की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

कुल्लू के SDM विकास शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

मृतकों में एक पर्यटक, दो स्थानीय लोग शामिल

कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति बेंगलुरु से आया पर्यटक था, जबकि दो मृतक कुल्लू के स्थानीय निवासी थे. अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा देने के आदेश भी दिए हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement