Himachal Pradesh Weather Today: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लाहौल स्पीति में अटल सुरंग वाली सड़क पर भारी बर्फबारी के बाद यातायात प्रभावित हुआ तो वहीं, चंबा और पांगी जिले में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है.
हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन तक हुई बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन और ग्लेशियर टूटने का दौर शुरू हो गया है. चंबा जिले के पांगी में ग्लेशियर टूटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, ग्लेशियर टूटने से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
चंबा के उपायुक्त दुनीचंद राणा ने जानकारी दी कि हमें चंबा जिले में हिमस्खलन की खबरें मिल रही हैं. भरमौर और पांगी घाटियों में ग्लेशियर पिघल रहे हैं. पांगी घाटी में हिमस्खलन की खबर मिली है, लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Himachal Pradesh | We have been receiving reports of avalanches in Chamba dist. Glaciers are melting in Bharmour & Pangi valleys. We have received news of an avalanche in Pangi Valley, but there has been no damage: Dunichand Rana, Deputy Commissioner, Chamba (27.01) pic.twitter.com/WVkcSbzmzp
— ANI (@ANI) January 28, 2023
बता दें कि चंबा की पांगी घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछी रहती है. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहता है. वहीं, सर्दियों के मौसम में ग्लेशियर टूटने का खतरा भी हमेशा बना रहता है.
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश आज यानी 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disterbance) फिर से सक्रिय होने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में फिर से बारिश व बर्फबारी होने की उम्मीद है.
Himachal Pradesh | Traffic was restricted after heavy snowfall in the area near Atal Tunnel in Lahaul Spiti. Snow was cleared from the road thereafter. (27.01) pic.twitter.com/v7vXNKhFUd
— ANI (@ANI) January 28, 2023
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. जिसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान, यानी 29 जनवरी को जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की उम्मीद है. बारिश और बर्फबारी की तीव्रता में वृद्धि 31 जनवरी तक जारी रह सकती है.