scorecardresearch
 

Avalanche Alert! चंबा में हिमस्खलन, भरमौर और पांगी घाटियों में पिघल रहे ग्लेशियर, हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

Avalanche in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा और पांगी जिले में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश आज यानी 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से फिर बारिश व बर्फबारी होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Heavy Snowfall in Himachal Pradesh (Photo- PTI)
Heavy Snowfall in Himachal Pradesh (Photo- PTI)

Himachal Pradesh Weather Today: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लाहौल स्पीति में अटल सुरंग वाली सड़क पर भारी बर्फबारी के बाद यातायात प्रभावित हुआ तो वहीं, चंबा और पांगी जिले में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन तक हुई बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन और ग्लेशियर टूटने का दौर शुरू हो गया है. चंबा जिले के पांगी में ग्लेशियर टूटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, ग्लेशियर टूटने से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. 

चंबा के उपायुक्त दुनीचंद राणा ने जानकारी दी कि हमें चंबा जिले में हिमस्खलन की खबरें मिल रही हैं. भरमौर और पांगी घाटियों में ग्लेशियर पिघल रहे हैं. पांगी घाटी में हिमस्खलन की खबर मिली है, लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि चंबा की पांगी घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछी रहती है. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहता है. वहीं, सर्दियों के मौसम में ग्लेशियर टूटने का खतरा भी हमेशा बना रहता है. 

Advertisement

हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश आज यानी 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disterbance) फिर से सक्रिय होने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में फिर से बारिश व बर्फबारी होने की उम्मीद है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. जिसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान, यानी 29 जनवरी को जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की उम्मीद है. बारिश और बर्फबारी की तीव्रता में वृद्धि 31 जनवरी तक जारी रह सकती है.

 

 

Advertisement
Advertisement