हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड एक बार फिर से लौट आई है. रोहतांग दर्रे समेत पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा, सोलंगनाला समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार से रुक-रुक कर हिमपात होने के बाद मार्च में दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होने लगा है. हिमपात होने के बाद निचले क्षेत्रों में तापमान में भारी कमी आई है. बहरहाल इस बर्फ़बारी से मनाली घूमने आए पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों समेत मनाली के ऊपरी इलाकों में हुए हिमपात का ताज़ा दौर ठंड लेकर आया है. इसकी वजह से सर्दी एक बार फिर लौट आई है. मार्च में दिसंबर जैसी ठंड से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम के बदले तेवर ने लोगों को फिर से ऊनी वस्त्र और जैकेट पहनने पर मजबूर कर दिया है. ऊपरी क्षेत्रों खासकर रोहतांग, कोठी, गुलाबा और जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति की पर्वतमालाओं पर हिमपात हुआ है.
अभी बनी रहेगी ठंड
रोहतांग में 30 सेंटीमीटर, मढ़ी में 20, सोलंगनाला में 15 सेंटीमीटर और लाहौल स्पीति के कोकसर में 15, दारचा 15, सिसु में 12 केलांग में 10 सेंटीमीटर ताज़ा बर्फ़बारी रिकॉर्ड की गई है. इसके बाद एकाएक मनाली समेत कुल्लू के निचले इलाकों में तापमान में 5-6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसका मतलब है कि ठंड अभी भी बनी रहेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम में आए इस बदलाब के चलते उन्हें एक बार फिर स्वेटर और जैकेट पहनने पर मजबूर होना पड़ा है. सुबह-शाम ठंड ज्यादा होने से दिनचर्या प्रभावित हुई है.
पर्यटकों की मौज
वहीं ताजा बर्फबारी से मनाली आए पर्यटक काफी खुश दिखे. गुरुवार को पूरा दिन पर्यटक मनाली के गुलाबा और सोलंगनाला में बर्फ के बीच अठखेलियां करते नज़र आए. पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में इन दिनों काफी गर्मी होनी शुरू हो गई है, जबकि यहां अब भी ठंड है. उन्हें यहां बर्फ देखकर काफी ख़ुशी मिली है.