हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के कंडाघाट के पास कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर धंस गया है. इससे राजमार्ग पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से ठप है. हाईवे पर अचानक दरारें आने से यहां ट्रैफिक को रोक दिया गया है. पूरा ट्रैफिक को क्वारग के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
असल में, कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सोलन के नजदीक कंडाघाट के क्यारी मोड़ पर देर रात भारी लैंडस्लाइड हुआ है जिसके बाद हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. हाईवे पर अचानक भूस्खलन होने और दरारें पड़ने के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक को रोक दिया है.
यातायात पूरी तरह से ठप होने और हाईवे पर अचानक दरारें पड़ने से वाहन चालकों में अफरा-तफरी देखने को मिली. स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने फिलहाल ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. शिमला की तरफ से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वाकनाघाट से ही वाया क्वारग और साधुपुल होकर कंडाघाट और चंडीगढ़ की तरफ भेजने के आदेश जारी किये गये हैं.
Chandigarh-Shimla national highway -5 blocked following a major landslide near Kandaghat, in District Solan district. Big cracks have developed on the road. Light vehicles to and from Shimla are advised to use Shimla-Sadhupul- Kandaghat route: DC Shimla pic.twitter.com/Z22OuM1sY2
— ANI (@ANI) September 28, 2020
भारी भूस्खलन और दरारें पड़ने की वजह से कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 अगले कई घंटों तक बंद है. इसी तरह से वैकल्पिक मार्गों से चलने के आसार हैं.
शिमला के जिला कलेक्टर ने बताया कि सोलन जिले में कंडाघाट के पास एक बड़े भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 अवरुद्ध हो गया. सड़क पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं. शिमला से वाहनों को शिमला-साधुपुल-कंडाघाट मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
(राजेश शर्मा के इनपुट के साथ)