scorecardresearch
 

प्रियंका के साथ छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा छुट्टियां मनाने के लिए शनिवार को शि‍मला में स्थित एक टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे. इस दौरान वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समर रिजॉर्ट 'द रिट्रीट' से सटी माशोब्रा में तैयार हो रहे प्रियंका के पांच कमरों वाली कॉटेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा छुट्टियां मनाने के लिए शनिवार को शि‍मला में स्थित एक टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे. इस दौरान वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समर रिजॉर्ट 'द रिट्रीट' से सटी माशोब्रा में तैयार हो रहे प्रियंका के पांच कमरों वाली कॉटेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी.

Advertisement

लैंडस्लाइड की वजह से हुई दिक्कत
एक अधिकारी ने कहा कि सोनिया और उनकी बेटी चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से शहर के बाहर स्थित आलीशान होटल, ओबेरॉय समूह के वाइल्ड फ्लॉवर हॉल पहुंचीं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण अस्थायी रूप से बंद था, लिहाजा वे धरमपुर से होते हुए एक अन्य मार्ग से शिमला पहुंचे. वे कुनिहार और जबरहट्टी के रास्ते यहां पहुंचे.

सोमवार को दिल्ली लौटेंगी
अधिकारी ने कहा कि गांधी परिवार ने रिजॉर्ट में बारिश का आनंद लिया. दोनों मां-बेटी सोमवार को दिल्ली लौटेंगी. ब्रिटिश काल का वाइल्डफ्लॉवर हाल रिजॉर्ट एक समय ब्रिटिश सेना के फील्ड मार्शल लॉर्ड किशनर का आवास था, जिन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध के प्रारंभ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

निजी यात्रा
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोनिया और प्रियंका की यह निजी यात्रा है और वे इसे निजी बनाए भी रखना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement