scorecardresearch
 

अजूबा! भैंस ने सफेद बछड़े को जन्म दिया

किसी सफेद गाय के काले बछड़े को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्‍या कभी भैंस के सफेद बछड़े पर आपकी नजर गई है? नहीं ना! यह अनोखी घटना हमीरपुर के बादसर सब डिवीजन के चलारा गांव में हुई है. यहां एक भैंस ने सफेद बछड़े को जन्म दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

किसी सफेद गाय के काले बछड़े को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्‍या कभी भैंस के सफेद बछड़े पर आपकी नजर गई है? नहीं ना! यह अनोखी घटना हमीरपुर के बादसर सब डिवीजन के चलारा गांव में हुई है. यहां एक भैंस ने सफेद बछड़े को जन्म दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सफेद बछड़े की खबर फैलते ही विजय कुमार हीर के घर लोगों का तांता लग गया. आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग सफेद बछड़े को देखने आ रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि सफेद भैंस का पाया जाना दुर्लभ है. एक अनुमान के मुताबिक हर एक करोड़ बछड़े के जन्म में एक सफेद बछड़े का जन्म होता है.

Advertisement
Advertisement