हिमाचल प्रदेश के ऊना से सनसनीखेज मामला सामने आया है. छठी कक्षा की एक छात्र से दोस्त के पिता ने कथित तौर पर रेप किया. छात्रा के मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि यह घटना तब हुई जब लड़की अपने दोस्त से मिलने उसके घर गई थी. लड़की कई घंटों तक घर नहीं लौटी, तो उसकी मां ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फिर लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई. इसके बाद मां अपने भाई के साथ दोस्त के घर पहुंची और पीड़िता को वापस लेकर आई. फिर पुलिस से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें- 13 साल की बच्ची के पेट में था दर्द, डॉक्टरों ने की जांच तो सामने आया एक 'गुनाह'
'आरोपी को अभी तक नहीं किया गया है गिरफ्तार'
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'मेडिकल स्टूडेंट से उसके सीनियर ने किया दुष्कर्म'
गुजरात के वड़ोदरा में भी 15 मार्च को एक मेडिकल स्टूडेंट से उसके सीनियर ने दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा था कि लड़की वड़ोदरा के एक मेडिकल कॉलेज में दूसरे वर्ष की छात्रा थी. वहीं, आरोपी अंतिम वर्ष का छात्र था और वह इंटर्नशिप कर रहा था. आरोपी ने कॉलेज की छत पर ही अपनी जूनियर का रेप किया.