हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुए भीषण हादसे को लेकर हैदराबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र RTI के तहत जानकारी मांगेंगे, जिससे मौत की वजह का खुलासा हो सके.
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर ब्यास नदी में हुई दुर्घटना की स्वतंत्र जांच की मांग करेंगे. छात्रों के प्रतिनिधि पी अनिरुद्ध ने बताया कि इस सिलसिले में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत यह भी सूचना मांगी जाएगी कि व्यास नदी में पानी छोड़ने के पहले अधिकारियों ने क्या-क्या एहतियात बरते और क्या प्रक्रिया अपनाई.
ब्यास नदी में पानी छोड़ने के चलते ही यह दुर्घटना हुई थी. इस घटना में हैदराबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्रों की मौत हो गई, जिनमें 8 के शव बरामद किए जा चुके हैं.
छात्रों के शव बरामद करने की पूरी कोशिश: वीरभद्र
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गत 8 जून को मंडी के थलोट में ब्यास नदी में बह गए इंजीनियरिंग के छात्रों और एक टूर ऑपरेटर के शव को बरामद करने के लिए सभी प्रयास कर रही है. तलाशी अभियान जोरों पर है. गुरुवार सुबह दो और शवों को बरामद किया गया.
पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ के 500 कर्मियों को तलाशी अभियान में लगाया गया है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली थी, जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और राहत कार्य शुरू कर दिया गया था. वे राहत कार्य का जायजा खुद ले रहे हैं.