scorecardresearch
 

हिमाचल में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला की मौत

हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं शिमला के आई. जी. एम्. सी. अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 3 लोगों को भर्ती किया गया है. इस वजह से आईजीएमसी समेत सभी बड़े अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं शिमला के आई. जी. एम. सी. अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 3 लोगों को भर्ती किया गया है. इस वजह से आईजीएमसी समेत सभी बड़े अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कांगड़ा जिला के देहरा की रहने वाली 65 वर्षीय एक महिला की इस वजह से रविवार को मौत हो गई.

डॉक्टरों के मुताबिक अगर किसी को बुखार, जुखाम या ज्यादा देर तक सरदर्द की शिकायत रहती है तो साधारण सी दिखने वाली ऐसे बीमारियों के लिए बिना वक्त गवाएं जांच ज़रूरी है. डाक्टरों के मूताबिक स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य जुकाम की तरह पाए जाते हैं लेकिन रोग की चपेट में आने के बाद व्यक्ति को 100 डिग्री बुखार हो जाता है. इसमें भूख कम हो जाती है और नाक से पानी बहता है. कुछ लोगों को गले में जलन, उल्टी और डायरिया भी हो जाता है.

Advertisement
Advertisement