हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आस्था के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. खुद को माता शिकारी देवी का पुजारी बताने वाले एक तांत्रिक ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से तंत्र विद्या के नाम पर करीब 7 लाख रुपये ठग लिए. इस तांत्रिक ने पूजा-पाठ कर बुरी शक्तियों से छुटकारा दिलाने का वादा किया था, लेकिन न तो उसने कोई पूजा की और न ही पैसे वापस लौटाए.
स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार, चच्योट निवासी और तारा देवी ने बताया कि तांत्रिक ने उनसे अलग-अलग नाम बताए और एनएचएआई में ठेकेदारी का काम करने का भी दावा किया. वहीं, करण मल्होत्रा ने बताया कि तांत्रिक ने गांव-गांव जाकर लोगों को ठगा है और सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं. अपने रुपयों को वापस लेने के लिए सभी लोग तांत्रिक के घर भी गए थे पर उसने रुपये नहीं लौटाए.
तांत्रिक ने ठगे सात लाख रुपये
बताया जा रहा है कि इस तांत्रिक ने हर व्यक्ति से करीब एक-डेढ़ लाख की ठगी की है. ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने यह धनराशि नगद व गूगल पे के माध्यम से दी है. ठगी का शिकार हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा से मिले और अपनी आपबीती बताई.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले पर साक्षी वर्मा ने कहा, इन दिनों आस्था के नाम पर कई भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है और लोगों से अपील है कि वे ऐसे ठगों के बहकावे में न आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.