scorecardresearch
 

तिब्बत में 3 और बौद्धों ने किया आत्मदाह

तिब्बत में बीते दो दिनों के दौरान तीन बौद्धों ने आत्मदाह कर लिया. इस तरह इस माह अब तक कुल 22 लोग आत्मदाह कर चुके हैं जबकि 2009 से अब तक 85 बौद्धों ने आत्मदाह किया है.

Advertisement
X
तिब्बत का ध्‍वज
तिब्बत का ध्‍वज

तिब्बत में बीते दो दिनों के दौरान तीन बौद्धों ने आत्मदाह कर लिया. इस तरह इस माह अब तक कुल 22 लोग आत्मदाह कर चुके हैं जबकि 2009 से अब तक 85 बौद्धों ने आत्मदाह किया है.

Advertisement

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने मंगलवार को बताया कि लबरांग के अछोक कस्बे में कंचोक सेरिंग (18 वर्ष) और तीन बच्चों के पिता गोपों सेरिंग (24 वर्ष) ने सोमवार को आत्मदाह कर लिया जबकि रविवार को 17 वर्षीय बौद्ध भिक्षुणी ने डोकारमो कस्बे में आत्मदाह कर लिया.

सीटीए ने कहा कि आत्मघाती कदम न उठाने के आह्वान के बाद भी चीन के दमनात्मक रवैये के विरोध में 2009 से अब तक 85 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं.

तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने कहा कि चीन के नए नेताओं को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि की तिब्बत यात्रा की अनुमति दे देनी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं की अनुशंसाओं को लागू करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement