scorecardresearch
 

जल्द ही बाहर निकाले जा सकते हैं 170 घंटे से सुरंग में फंसे कामगार

पिछले 12 सितंबर को एक निर्माणाधीन सुरंग के धंस जाने के कारण करीब 170 घंटे से इसमें फंसे तीन कामगारों को अगले कुछ घंटों में बाहर निकाल लेने की संभावना है, क्योंकि खुदाई की प्रक्रिया पूरी होने वाली है.

Advertisement
X
जल्द ही बाहर निकाले जा सकते हैं 170 घंटे से सुरंग में फंसे कामगार
जल्द ही बाहर निकाले जा सकते हैं 170 घंटे से सुरंग में फंसे कामगार

पिछले 12 सितंबर को एक निर्माणाधीन सुरंग के धंस जाने के कारण करीब 170 घंटे से इसमें फंसे तीन कामगारों को अगले कुछ घंटों में बाहर निकाल लेने की संभावना है, क्योंकि खुदाई की प्रक्रिया पूरी होने वाली है.

Advertisement

विशेष सचिव (आपदा प्रबंधन एवं राजस्व) डी डी शर्मा ने बताया, ‘दिन-रात चल रहा बचाव अभियान जारी है और फंसे हुए कर्मियों तक पहुंचने के लिए क्षैतिज सुरंग की 38 मीटर खुदाई पूरी की जा चुकी है, जबकि चार से पांच मीटर की खुदाई अगले कुछ घंटों में पूरी कर ली जाएगी.

शर्मा ने बताया, ‘ऐसे अभियानों में विशेषज्ञता प्राप्त एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम फंसे हुए कर्मियों को क्षैतिज सुरंग के जरिए निकालने के लिए पूरी तैयारी में है. सफलता मिलने के बाद तीन में से दो कर्मियों को बाहर निकालने का फैसला किया जाएगा.’

पिछले 12 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के पास किरतपुर-नेरचौक चार लेन परियोजना की सुरंग संख्या चार के भीतर तीनों कामगार फंस गए थे. शर्मा ने यह भी कहा कि कामगारों को बाहर निकालने से पहले एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल करेगी.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement