एक मिनट के भीतर भूकंप के तीन झटके. जी हां, गुरुवार की दोपहर हिमाचल प्रदेश के डलहौजी, चंबा, धर्मशाला और कांगड़ा सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इसके साथ ही हमीरपुर और शिमला में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की खबरों के बाद पालमपुर और धर्मशाला के सैकड़ों घरों से लोग बाहर निकल आए.
मौसम विभाग के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी. जबकि भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश का चंबा-कांगड़ा सीमा क्षेत्र था.