चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां मंडी शहर के पुलघराट के पास एक टेंपो ट्रैवलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना बीती रात साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है. इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर पर सवार सवारियों को भी चोंटे आई हैं. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक नेरचौक से मंडी की तरफ जा रहे थे और ट्रैवलर कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ से जा रहा था. पुलघराट के पास इन दोनों वाहनों की टक्कर हो गई.
UP: जालौन में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने लोडर को मारी टक्कर, 4 की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जोनल अस्पताल मंडी पंहुचाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय हरीश मितर देव और 20 वर्षीय ललित के तौर पर हुई है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि इस घटना में एनएचएआई की लापरवाही भी सामने आई है. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां पर सड़क का काम चल रहा था और सड़क किनारे पत्थर फेंके हुए थे. लेकिन ठेकेदार द्वारा यहां किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया था. जिसकी जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट धर्मवीर सिंह)