scorecardresearch
 

सोलन में देखते ही देखते ढह गईं दो इमारतें, सामने आया हादसे का वीडियो

हिमाचल प्रदेश के सोलन में तीन-तीन मंजिल की दो इमारतें देखते ही देखते जमींदोज़ हो गईं. चश्मदीदों के मुताबिक दोनों इमारतों को ढहने में कुछ सेकेंड का ही वक्त लगा.

Advertisement
X
ढह गईं दो इमारतें
ढह गईं दो इमारतें

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के सोलन में तीन-तीन मंजिल की दो इमारतें देखते ही देखते जमींदोज़ हो गईं. चश्मदीदों के मुताबिक दोनों इमारतों को ढहने में कुछ सेकेंड का ही वक्त लगा. गनीमत ये रही कि इमारतों को पहले ही खाली कराया जा चुका था जिसकी वजह से हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

सोलन के शिल्ली रोड पर ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, बताया गया है कि जो इमारतें गिरी हैं उनके साथ ही एक मकान के लिए निर्माण कार्य चल रहा था. वहां ज्यादा मिट्टी खोद दिए जाने की वजह से दोनों इमारतों में दरारें आ गई थीं. इसी वजह से इन दोनों इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था.

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक ही इमारत गिरते देखी जा सकती है. प्रशासन के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.



Advertisement
Advertisement