scorecardresearch
 

उत्तरकाशी: ट्रैकिंग पर निकले 17 लापता लोगों में से पांच के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

ट्रैकर्स 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सटे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के छितकुल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 17 से 19 अक्टूबर तक खराब मौसम के चलते लमखागा पास में वे लापता हो गए थे.

Advertisement
X
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही जैसे मंजर
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही जैसे मंजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्च ऑपरेशन में मिले पांच के शव
  • दो लोगों को किया गया रेस्क्यू

उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. यहां बारिश और लैंडस्लाइड से जुड़ी घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य के कई हिस्से ऐसे हैं, जिनमें सड़कें तक नहीं बचीं. लगातार हो रही बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 17 ट्रैकर्स के लापता होने की खबर आने के बाद से स्थानीय प्रशासन उनकी तलाश में जुट गया, जिसके बाद अब दो को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ट्रैकर्स 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सटे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के छितकुल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 17 से 19 अक्टूबर तक खराब मौसम के चलते लमखागा पास में वे लापता हो गए. ऐसे में अब तलाश करने निकली आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की टीम ने पांच लोगों के शव सर्च बरामद कर लिए हैं, जबकि दो को रेस्क्यू कर लिया गया है. इनमें एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. 

रेस्क्यू टीम ने जिस स्थान पर शव खोजे है वहां करीब चार फीट बर्फ का होना बताया जा रहा है. सर्च आपरेशन में सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई और शवों को बरामद किया गया. अन्य की तलाश जारी है. जिलाधिकारी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सेना, आईटीबीपी और किन्नौर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement