scorecardresearch
 

6KM तक रेंगती दिखीं गाड़ियां, पैदल चलने की भी जगह नहीं... क्रिसमस मनाने हिमाचल-उत्तराखंड पहुंचे पर्यटकों का हाल बेहाल

देश के कई हिस्सों में टूरिस्ट प्लेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं.जानकारी के मुताबिक हिमाचल के शिमला और मनाली में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भारी पर्यटक पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
क्रिसमस से पहले टूरिस्ट प्लेस पर भीषण जाम लग गया है
क्रिसमस से पहले टूरिस्ट प्लेस पर भीषण जाम लग गया है

क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए हैं. इन दोनों खास मौकों पर पड़ने वाला लंबा वेकेशन भी लोगों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है. ऐसे में लोग घूमने-फिरने के लिए निकल गए हैं. आलम ये है कि देश के कई हिस्सों में टूरिस्ट प्लेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं.जानकारी के मुताबिक हिमाचल के शिमला और मनाली में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भारी पर्यटक पहुंच गए हैं. अटल टनल तक जाने वाले नेशनल हाईवे पर कसोल और जारी के अलावा मनाली और वशिष्ठ चौक, आलू ग्राउंड से रांगड़ी और सोलांग नाला से अटल सुरंग के बीच ट्रैफिक पूरी तरह जाम है. हिमाचल की राजधानी शिमला और शोघी को जोड़ने वाले हाईवे पर भी यातायात जाम होने की सूचना है. दिल्ली, सोलन, चमोली, औली, नौनीताल में भयंकर जाम लगा हुआ है. वहीं, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर करीब 6 किलोमीटर तक रोड जाम के चलते ब्लॉक है.

Advertisement

अटल टनल से मनाली पहुंचने में लग रहे 4 घंटे 

वीकेंड पर शनिवार देर शाम को मनाली के अटल टनल से सोलंग नाला तक भारी जाम देखने को मिला. पर्यटकों को अटल टनल से मनाली पहुंचे में करीब 4 घंटे लग गए. जानकारी के अनुसार अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को सोलंगनाला तक रोक दिया था. जिसके चलते सोलंगनाला में ही पर्यटकों ने वाहन सड़कों पर ही पार्क कर दिए. इससे यहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.शिमला प्रशासन ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शहर में पहली बार विंटर कार्निवल की घोषणा की है. सप्ताहभर चलने वाला विंटर कार्निवल क्रिसमस के दिन दोपहर में शुरू होगा और नए साल की पूर्व संध्या तक चलेगा. विंटर कार्निवल का उद्घाटन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. इसमें समृद्ध हिमाचल संस्कृति और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा. 

Advertisement

नैनीताल में सिर्फ होटल में बुकिंग वालों को ही एंट्री

सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. देशभर से पर्यटक क्रिसमस और नए साल के जश्न मनाने के लिए नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं. लेकिन नैनीताल आ रहे पर्यटकों को शहर में प्रवेश से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ा. शहर के अंदर जाम ना लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने नैनीताल के प्रवेश द्वार कालाढूंगी नैनीताल मार्ग और हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों को रोककर रुसी बाईपास से गुजारा जा रहा है. शहर में केवल उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनकी पहले से होटल में बुकिंग है. ऐसे में कई पर्यटक परेशान नजर आ रहे हैं.

सोलन में लगा भीषण जाम

सोलन में क्रिसमस और न्यू ईयर जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भारी तादाद में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं. इससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर भीषण जाम लग गया है. 

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भीषण जाम लगा हुआ है

औली में पहुंची पर्यटकों की भीड़

औली में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचने से जाम के हालात पैदा हो गए हैं. औली में इस समय बर्फ पिघल चुकी है. लेकिन पर्यटकों का यहां तांता दिखाई दे रहा है. औली के चीयर लिफ्ट में पर्यटकों की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटक अब लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बर्फ ना होने के चलते पर्यटकों को मायूस भी होना पड़ रहा है. बावजूद इसके औली की वादियों में चीयर लिफ्ट का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है.

Advertisement

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 6 किलोमीटर लंबा जाम

लंबे वीकेंड के चलते पुणे- मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक जाम लग गया है. मुंबई से पुणे की ओर आने वाले वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसके चलते पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अडोशी टनल और अमृतांजन ब्रिज के बीच पांच से छह किलोमीटर तक ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चल रहा है.
 

(इनपुट-कृष्णा पांचाल)
Live TV

Advertisement
Advertisement