कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार से 'नजदीकी' रखने वाले कुछ अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को चुनाव आयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कर्मचारियों को हटाने की मांग की है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आयोग को लिखे पत्र में दावा किया कि ये अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं, ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद कई स्थानों से सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले होर्डिंग हटाए नहीं गए हैं.