उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में तो भीषण गर्मी पड़ ही रही है, लेकिन देश के पहाड़ी इलाकों में भी इस साल खूब गर्मी पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों में गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वहां का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शिमला समेत राज्य के कुछ हिस्सों में 29 मई को बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल में गर्मी ने किया बेहाल
पहाड़ी राज्यों में गर्मी की तपिश के कारण हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साल 2014 के बाद यह पहली बार है, जब शिमला में इतनी गर्मी पड़ रही है. इससे पहले साल 2010 में शिमला का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन इस बार की गर्मी को देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी जल्द टूट सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई से पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि राजधानी शिमला में 30.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया, जो 10 साल में ज्यादा तापमान है. उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटे तक तेज गर्मी के साथ लू भी चल सकती है, लेकिन 29 मई से बारिश और ओलालवृष्टि से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
वहीं दूसरी तरफ मैदानी राज्यों के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला का रुख कर रहे हैं. वीकेंड पर तो पूरा शिमला पर्यटकों से भर जाता है. पर्यटकों का कहना है कि मैदानी राज्यों में तापमान 44 डिग्री के पार है, ऐसे में शिमला आकर थोड़ी राहत महसूस हो रही है क्योंकि यहां का पारा 30 डिग्री के आसपास है और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.
उत्तराखण्ड के देहरादून में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखण्ड में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है. राजधानी देहरादून में तो दिन का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, 29 मई से पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में 2 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते देहरादून का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
जम्मू कश्मीर का मौसम
जम्मू कश्मीर में इस साल बहुत गर्मी पड़ रही है. राज्य के भद्रवाह में कल अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में भी इस साल खूब गर्मी पड़ रही है. वहीं श्रीनगर में दिन का पारा 30 डिग्री के पार बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 31 मई और 1 जून को श्रीनगर समेत जम्मू कश्मीर कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते श्रीनगर का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.