scorecardresearch
 

विश्व का सबसे ऊंचा Polling Booth ताशीगंग मतदान के लिए तैयार, पोलिंग पार्टी पारंपरिक वेशभूषा में करेगी चुनाव ड्यूटी

हिमाचल प्रदेश का ताशीगंग गांव लोकसभा चुनाव 2024 में सुर्खियों में है. 62 मतदाताओं वाले ताशीगंग गांव के लोगों और चुनाव विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान केंद्र को सजाया है. मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी पारंपरिक वेशभूषा में चुनाव ड्यूटी करेगी. यहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदाताओं के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

Advertisement
X
 Polling Booth ताशीगंग.
Polling Booth ताशीगंग.

दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ताशीगंग है. यहां कुल 62 मतदाता हैं. ताशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर है. ताशीगंग करीब आधा वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां कुल 8 से 10 घर हैं. सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 40 डिग्री तक पहुंच जाता है.

Advertisement

दरअसल, हिमाचल प्रदेश का ताशीगंग गांव लोकसभा चुनाव 2024 में सुर्खियों में है. 62 मतदाताओं वाले ताशीगंग गांव के लोगों और चुनाव विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान केंद्र को सजाया है. मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी पारंपरिक वेशभूषा में चुनाव ड्यूटी करेगी. यहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदाताओं के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- यूपी: मिर्जापुर में भी जानलेवा बनी गर्मी, चुनाव ड्यूटी पर आए 5 होमगार्ड्स की मौत, 16 हॉस्पिटल में भर्ती

'तीनों बार हुआ है सौ फीसदी मतदान'

आपको बता दें कि ताशीगंग मतदान केंद्र 2019 में बनाया गया था. ताशीगंग ठंडे रेगिस्तान के नाम से मशहूर लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में स्थित है. ताशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां तीनों बार सौ फीसदी मतदान हुआ है. यह साल में छह से सात महीने बर्फ से ढका रहता है. यहां ऑक्सीजन की कमी रहती है.

Advertisement

'कुल 57 सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग'

बताते चलें कि 18वीं लोकसभा का प्रचार खत्म हो गया है. इस बार का चुनाव 7 चरणों में संपन्न हो रहा है. एक जून को कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 57 सीटों में बिहार की 8 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की तीन सीटें, ओडिशा की छह सीटें, पंजाब की 13 सीटें, यूपी के पूर्वांचल की 13 सीटें, बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट पर वोटिंग होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement