scorecardresearch
 

'आपने कार जीती है, कैश लोगे तो 8 लाख...' लिंक भेजकर पूछे कुछ सवाल और ठग लिए 11 लाख

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में एक युवक के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के नाम पर ठगी हो गई. इनाम में नेक्सान गाड़ी मिलने की बात कहकर ठग ने 11 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित को फेसबुक पर लिंक मिला था, जिस पर सवालों के जबाव देने थे. फिलहाल साइबर थाना हमीरपुर ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दो लाख रुपये बैंक खातों में होल्ड करवा दिए हैं.

Advertisement
X
युवक से 11 लाख की ठगी. (Photo: AI)
युवक से 11 लाख की ठगी. (Photo: AI)

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में एक युवक के साथ बेहद शातिर अंदाज में ठगी कर ली गई. यह मामला ख्याह गांव का है. यहां युवक से 'कौन बनेगा करोड़पति' में साढ़े आठ लाख के कैश प्राइज के नाम पर 11 लाख की ठगी हो गई. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक हमीरपुर के ख्याह गांव का रहने वाला है, जो हमीरपुर शहर में स्वर्णकार की दुकान पर काम करता है. पुलिस से की शिकायत में ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए युवक ने कहा कि फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिला था.

इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि नेक्सॉन कार इनाम में मिली है. शातिरों ने गाड़ी लेने के लिए साढ़े आठ लाख रुपये कैश लेने का विकल्प दिया. इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपये लिए गए.

यह भी पढ़ें: केबीसी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, कई शातिर गिरफ्तार

इसके बाद कई किस्तों में यूपीआई (UPI) के जरिए करीब 11 लाख रुपये ठग लिए गए. जब युवक को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाने में शिकायत की.

वहीं दो लाख के करीब राशि को पुलिस की ओर से बैंक खातों में होल्ड कर दिया गया है और अब इस पैसे को अदालत के आदेशों पर पीड़ित व्यक्ति को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पूरी घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री के नाम पर स्वर्णकार की दुकान पर काम करने वाले युवक से 11 लाख की ठगी हो गई. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और दो लाख रुपये बैंक खाते में फ्रीज करवा दिए.

फेसबुक पर केबीसी के नाम से लिंक मिला था, जिसके बाद लाखों रुपये भेजे गए हैं. कार इनाम में मिलने की बात को लेकर बार-बार पैसे खाते से भेजे गए. पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद युवक ने कुछ पैसे भेजे हैं. साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement