हिमालच प्रदेश के मंडी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर ब्यास नदी के किनारे एक युवक को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. उत्तर प्रदेश के आगरा से मनाली अपने दोस्तों के साथ घूमने आया युवक ब्यास नदी किनारे सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वो नदी में जा गिरा. पुलिस ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि 25 साल का चांद मोहम्मद अपने कुछ दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था. वापसी में ये लोग बनाला के पास चाय पीने के लिए रुक गये. पास में ही बह रही ब्यास नदी को देखकर सभी दोस्तों का मन फोटो खींचने का हुआ. उसी दौरान चांद मोहम्मद का सेल्फी लेते वक्त पैर फिसला और वो नदी में जा गिरा.
ब्यास नदी में गिरे युवक की तलाश जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली. देखते ही देखते वो नदी की गहराई में चला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्दी ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अंदेशा है कि उसकी मौत हो चुकी होगी क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि शव थोड़ी देर के लिए पानी में दिखाई दिया था. उसके बाद नदी में कहीं गायब हो गया.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि अंदेशा है कि युवक की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि ओट पुलिस राफ्टिंग टीम के साथ मिलकर युवक को तलाश करने की कोशिश कर रही है.
(इनपुट- परी शर्मा)