हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों ने शायद ही कभी ऐसी तबाही देखी होगी, जो इस सैलाब ने कहर बरपाया है. इसमें घर बार बह गए, बड़े बड़े दरख्त जड़ों से उखड़कर पानी में समा गए. पहाड़ों में सैलाब की ऐसी धार आई जिसके रास्ते में जो कुछ भी आया वो सैलाब के साथ बह गया. धर्मशाला के मांझी खड्ड में तीन मंजिला दो मकान देखते ही देखते सैलाब की आगोश में समा गए. सैलाब की तेज धार पूरा मलबा अपने साथ बहा ले गई. मकान के एक कोने को एक मजबूत पेड़ ने संभाल रखा था, ये पेड़ सैलाब की लहरों में समाया तो सब कुछ तबाह हो गया. बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन से सड़कों पर भी पहाड़ों का मलबा आ गया है. नुकसान का आकलन करने के लिए आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद मौके पर पहुंच गए. देखें
A flash flood triggered by heavy rains swept away 3 storey houses, trees and cars in Himachal Pradesh's Dharamshala. Himachal Pradesh experienced heavy rainfall as a result, the region witnessed flash floods. Due to the flash floods, streets in Dharamshala and adjoining areas have been flooded. Watch video to know more.