scorecardresearch
 
Advertisement

लगातार दरक रहे हैं पहाड़, Kinnaur के बाद अब Lahaul Spiti में भूस्खलन

लगातार दरक रहे हैं पहाड़, Kinnaur के बाद अब Lahaul Spiti में भूस्खलन

मैदानी इलाकों में जहां नदियां कोहराम मचा रही हैं वहीं पहाड़ी इलाकों में कुदरत कहर बरपा रही है. पहाड़ चकनाचूर हो रहे हैं और कहीं सड़कों पर रास्ता रोक रहे हैं तो कहीं नदियों का रुख तक मोड़ रहे हैं. हिमाचल के लाहौल स्पीति में भारी भरकम पहाड़ चंद्रभागा नदी में समा गया. चमोली और दार्जिलिंग से भी पहाड़ गिरने की तस्वीर सामने आई है. उधर, किन्नौर में बुधवार को हुए हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. सुबह दो और शव बरामद किए गए. इस हादसे में जान गंवाने वालों की तादाद अब 15 हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

While the rivers are causing destruction in the plains, nature is wreaking havoc in the mountainous areas. The landslide incident at the Chandrabhaga river of Lahaul-Spiti took place on Friday. A similar picture of the mountain falling from Chamoli and Darjeeling has also come to the fore. On the other hand, after the landslide incident in Kinnaur, the search and rescue operation continues. Watch video.

Advertisement
Advertisement