लेह मनाली हाइवे पर मौजूद अटल सुरंग में हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं. एक बेहद तेज रफ्तार बेकाबू होकर सुरंग की अंदरूनी दीवार से टकरा गई. गनीमत रही कि कार ड्राइवर की जान बच गई. ये हादसा पीछे आ रही एक कार के वीडियो कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक का 13 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Kullu police have challaned a tourist’s vehicle and imposed a fine of Rs 13,500 for rash driving inside Atal Tunnel on the Manali-Leh highway. The incident occurred yesterday, when a car met with an accident inside the tunnel due to rash driving.