हिमाचल प्रदेश में सोमवार को आसमान से तबाही बरसी. बादल फटने से आए फ्लैश फ्लड को करीब 72 घंटे बीत चुके हैं लेकिन बर्बादी और तबाही की कहानियां अभी भी सामने आ रही हैं. धर्मशाला के पास बोह गांव में भी सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बादल फटने से तबाही बरसी थी. कुदरती खूबसूरती के लिए मशहूर इस गांव को कुदरत के कोहराम ने ही बर्बाद कर दिया. अब तक मलबे से छह लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जिसमें पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह भी शामिल हैं. कुल 15 लोग मलबे में फंसे थे, बाकी लोगों को ढूंढने का काम जारी है. एक महिला का शव पास के उफनते नाले से निकाला गया. देखिये ग्राउंड जीरो से ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
After flash floods triggered by heavy rain swept away buildings and cars at tourist spots in Himachal Pradesh, six missing bodies including Punjabi Sufi Singer Manmeet Singh have now been recovered after monsoon havoc. Watch video to know more.