scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal में 100% Corona Vaccination में आईं कैसी चुनौत‍ियां, CM Jairam ने बताया

Himachal में 100% Corona Vaccination में आईं कैसी चुनौत‍ियां, CM Jairam ने बताया

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है, जहां की पूरी 'योग्य' आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कम से कम पहली डोज दे दी गई है. हिमाचल में अब तक 55,43,474 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है. 18 लाख से लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लग गई है. यहां नवंबर तक 100% आबादी को दोनों डोज लगाने का टारगेट रखा गया है. देखें इस पर सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement