scorecardresearch
 
Advertisement

Flash Flood: कांगड़ा में तबाही-सा नजारा, तिनकों की तरह बह गए मकान! VIDEO

Flash Flood: कांगड़ा में तबाही-सा नजारा, तिनकों की तरह बह गए मकान! VIDEO

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में बादल फटने (Cloud burst) के कारण जमकर तबाही हुई. सामने आई तस्वीरें बयां कर रही हैं कि कैसे पानी के तेज़ बहाव में गाड़ियां और मकान तिनके के तरह बहकर निकल रहे हैं. अचानक बादल फट जाने के कारण यहां पर नदियों में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज़ होने के कारण नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों के आसपास बसे सभी गांवों में गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. देखें वीडियो.

The situation has worsened due to heavy rains in the hilly areas. In the Kangra district of Himachal Pradesh, there was a lot of devastation due to cloud bursts. The pictures that surfaced are telling how vehicles and houses are being swept away like straw in the strong current of water. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement