scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh के पूर्व सीएम Virbhadra Singh का निधन, दो बार कोरोना को दी थी मात

Himachal Pradesh के पूर्व सीएम Virbhadra Singh का निधन, दो बार कोरोना को दी थी मात

कांग्रेस के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है. 87 साल के थे वीरभद्र सिंह ने आज सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वीरभद्र सिंह पिछले करीब 2 महीने से अस्पताल में भर्ती थे. वीरभद्र सिंह ने 2 बार कोरोना को मात भी दी थी लेकिन बीते 2 दिनों से सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साथ में नौ बार विधायक, और पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. देखें वीडियो.

Congress veteran leader and former Himachal Pradesh Chief Minister passes away today at 3:40 am at Shimla's IGMC hospital. Singh was at 87, was suffering from prolonged illness. Singh dies due to multi-organ failure in the early hours of Thursday. Singh has been a six-time chief minister of Himachal Pradesh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement