scorecardresearch
 
Advertisement

Manali में जमकर हुई Snowfall, गिरते तापमान से झरना तक जम गया

Manali में जमकर हुई Snowfall, गिरते तापमान से झरना तक जम गया

हिमाचल प्रदेश में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बीते दिन मनाली में इस सीजन का पहला Snowfall हुआ. मनाली की ये बर्फबारी सैलानियों को लुभा रही है. तबी तो देश के कोने-कोने से लोग मनाली पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मनाली में बर्फबारी होने की वजह से वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिमला का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिसके चलते मनाली में नदी, झरने सब जमते हुए नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement