scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh by poll में BJP की करारी शिकस्त, सीएम जयराम बोले- महंगाई की वजह से हारे

Himachal Pradesh by poll में BJP की करारी शिकस्त, सीएम जयराम बोले- महंगाई की वजह से हारे

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और अर्की, फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस ने यहां से क्लीन स्वीप किया है. कांग्रेस सभी तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. इस करारी शिकस्त पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने हार की वजह महंगाई बताई है. उपचुनाव में बीजेपी की हार का सीधा असर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सियासी कद पर पड़ेगा. सीएम मंडी जिले से संबंध रखते हैं और पूरा उप चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जा रहा था. ये माना जा रहा है कि सीएम की साख के साथ-साथ उनके राजनीतिक भविष्य पर भी संकट गहरा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a major setback to the BJP in Himachal Pradesh, the opposition Congress won all three assembly seats of Fatehpur, Arki and Jubbal-Kotkhai and is leading in Mandi Lok Sabha seat where bypolls were held on October 30. Here's what Chief Minister Jai Ram Thakur said on BJP's defeat.

Advertisement
Advertisement