ब्यास नदी पर एक दिन में भीषण बाढ की वजह से तीन पुल गिर गये. इसमें 50 साल पुराना आउत पुल भी था. बाढ के पानी के थपेड़ों के आगे ये पुल कई घंटे तक टिका रहा लेकिन लोहे का ये पुल आखिर बाढ की रफ्तार को नहीं थाम पाया और लहरों के साथ बह गया. ये देखकर आसपास खड़े लोगों की चीख निकल गई.