scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh Khalistan Flags: ह‍िमाचल प्रदेश की व‍िधानसभा में लटके खाल‍िस्तानी झंडे, बॉर्डर्स पर बढ़ी चौकसी

Himachal Pradesh Khalistan Flags: ह‍िमाचल प्रदेश की व‍िधानसभा में लटके खाल‍िस्तानी झंडे, बॉर्डर्स पर बढ़ी चौकसी

हिमाचल वैसे तो शांत रहने वाला प्रदेश है लेकिन धर्मशाला में सोमवार सुबह जो घटना हुई, उसने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए और राजनीति गर्मा दी. धर्मशाला में विधानसभा भवन की दीवारों पर खालिस्तानी झंडे लगे हुए थे. सुबह जब ये लोगों को दिखे तो हंगामा मच गया. झंडे हटाए गए और दीवारों में जहां खालिस्तान लिखा था उन पर दोबारा पुताई करवाई गई. लेकिन इस खालिस्तानी हरकत ने कई सवाल उठाए हैं. हिमाचल प्रदेश की विधासभा की दीवारों पर ये निशाना एक बड़ी साजिश का इशारा भी हो सकती है. इन झंडों पर अंग्रेजी में जो लिखा है, वही दीवारों पर गुरुमुखी में पुता है. देखें

Advertisement
Advertisement